Posts

Showing posts from April, 2022

Urine संक्रमण के कारण हो गया किडनी में संक्रमण

Image
पेशाब में संक्रमण हो तो अनदेखा न करें क्योंकि ये किडनी में खराबी की वजह बनता है| इस बात का अंदाज़ा मुझे तब हुआ जब पेशाब से जुड़ी परेशानी को मैंने अनदेखा किया जिसका नतीजा ये हुआ कि मेरी किडनी में खराबी आ गई| पेशाब में संक्रमण तब होता है जब ई कोली नाम का Bacteria आपके urine में बढ़ने लगता है| ये Bacteria urine में मौजूद होता है जो urine infection का कारण बनता है| जब आप समय पर पेशाब जाते हैं तो यह Bacteria urine के माध्यम से शरीर के बाहर निकल जाता है| लेकिन जिन्हें urine रोकने जैसी आदत होती है उन्हें अक्सर urine infection जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है| अक्सर पेशाब से जुड़ी समस्या को हम लोग अनदेखा कर देते हैं| लेकिन हम इस बात का दुष्प्रभाव नहीं जानते| पेशाब में कोई ही समस्या आने का मतलब यह हो सकता है कि आपकी किडनी में खराबी आ गई है| मुझे भी पहले इस बात का पता नहीं था, लेकिन जब मेरी किडनी में खराबी आ गई तब मुझे इस बात का पता चला कि पेशाब करने में दर्द होना किडनी खराबी का संकेत हो सकता है| जब मेरी किडनी खराबी का एलोपैथी इलाज़ शुरू हुआ तो मुझे आराम नहीं लगा बल्कि उससे मेरी तकलीफों को और बढ़ावा